महाकुंभ 2021: आज शाही अंदाज में निकलेगी निरंजनी अखाड़े की पेशवाई, हेलीकॉप्टर से होगी फूलों की बारिश

feature-top
हरिद्वार में आज पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की आज भव्य पेशवाई निकाली जाएगी। पेशवाई की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं एक हेलीकॉप्टर और दो ग्लाइडर से और महंतों पर फूलों की बारिश होगी। ऊंट, हाथी, चांदी के सिंहासन और रथ पेशवाई के मुख्य आकर्षण रहेंगे।पेशवाई में देवभूमि की संस्कृति की झलक दिखेगी और कोविड से बचाव का संदेश भी दिया जाएगा ।
feature-top