एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने कुलपति को पिलाया पानी…

feature-top
बलौदाबाजार विधानसभा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्र नेता निखिल मांडले ने भी केटियु के कुलपति महोदय से ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग की है तथा एनएसयूआई प्रदेश सचिव हनी बग्गा के नेतृत्व में परीक्षा को ऑनलाइन कराने के लिए 2 मार्च को कुलपति को दिए गए ज्ञापन का समर्थन किया है और निखिल ने बताया की अभी महाविद्यालय को खुले मुश्किल से 10 से 15 दिन हुए है और महाविद्यालय में अन्य कई राज्यो के भी विद्यार्थी अध्ययन करते है वो विद्यार्थी कोरोना के कारण अब तक महाविद्यालय आ भी नही पाए तथा महाविद्यालय में कई कोर्स के विषयो के तो पाठ्यक्रम भी पूरे नही हुए और कई विषय के तो एक - दो क्लास ही हुए है और पढाई भी ऑनलाइन हुई है तो दूर दराज के गांव के बच्चे नेटवर्क प्रॉब्लम के नाम से क्लास अटेंड नही कर पाए है और साथ ही हॉस्टल की सुविधा , न ही बस की सुविधा को भी शुरू की गई है और न ही साफ सफाई की व्यवस्था है , ऐसे कोरोना काल में बिना सुविधा के परीक्षा करवाने के फ़ैसले का सभी छात्र - छात्राये एवं एनएसयूआई पुरजोर विरोध कर रहे है और जल्द से जल्द परीक्षा को ऑनलाइन कराने की मांग तथा यदि ऑनलाइन कराने में परेशानी है तो छात्र - छात्राओं के पाठ्यक्रम पूरे कर लगभग 1 महीने बाद परीक्षा कराने की भी मांग करती है और तब तक महाविद्यालय अपनी व्यवस्थाओ को सुचारू रूप से करे जिससे अन्य राज्य के छात्र - छात्राओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत इस कोरोना काल में न हो
feature-top
feature-top