- Home
- टॉप न्यूज़
- रायपुर
- तिल्दा
- इस बजट में सरकार ने सरगुजा से बस्तर तक अंतिम क्षेत्र के लोगों को विश्वास में लेते हुए हर वर्ग और हर क्षेत्र का ख्याल रखा है -राजू शर्मा
इस बजट में सरकार ने सरगुजा से बस्तर तक अंतिम क्षेत्र के लोगों को विश्वास में लेते हुए हर वर्ग और हर क्षेत्र का ख्याल रखा है -राजू शर्मा
03 Mar 2021
, by: निखिल वाधवा
जिला पंचायत कृषि समिति के सभा सभापति राजू शर्मा ने कहा कि भूपेश सरकार द्वारा सोमवार को पेश किया गया बजट जनहितकारी है। इस बजट में सरकार ने सरगुजा से बस्तर तक अंतिम क्षेत्र के लोगों को विश्वास में लेते हुए हर वर्ग और हर क्षेत्र का ख्याल रखा है। छत्तीसगढ़ का आधार जो कि कृषि है उक्त क्षेत्र में राजीव गाँधी किसान न्याय योजना हेतु 5703 करोड़ का प्रावधान दिया गया है जिससे हर उपज वाले को उपज का सही दाम मिलेगा।
कृषि के ही क्षेत्र में जीवन ज्योति योजना,सुजला योजना,और किसानों को बिना ब्याज के अल्पकालीन ऋण योजना मील का पत्थर साबित होगा इससे किसान कर्जमुफ्त रहेंगे और खुशहाल जीवन जिएंगे, कुछ क्षेत्रों में जहाँ पानी कि कमी के कारण फसल कम होता था, वहां सिचाई परियोजना हेतु अरपा भैसाझार, केलो, राजीव समोदा व्यपवर्तन और सोंढुर परियोजना स्वीकृत की गई है, इससे जमीन का रकबा के साथ फसल में बहुत बढ़ोतरी होगी किसानी उत्तम श्रेणी में होगी। मत्स्य पालन को कृषि के समान दर्जा दिया मिलेगा, द्वितीय संतान बालिका के जन्म पर कौशल्या मातृत्व योजना अंतर्गत महिलाओं को 5,000 की एकमुश्त सहायता इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में अनेक नवीन कन्या महाविद्यालय खोले जाना है जिससे महिला शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के अंतर्गत 119 नये अंग्रेजी स्कूल,और हेल्थ और मेडिकल के क्षेत्र में मेडिकल छात्रों को राहत पहुंचेगा। हाट बाजार क्लीनिक होने से सप्ताह में हर गांव में गरीब मजदूर वर्ग को निशुल्क चिकित्सा कि सुविधा मिलेगी। छत्तीसगढ़ कला शिल्प को इतना विकसित किया जा रहा है कि अन्य राज्यों से हमें कला शिल्प वनोपज कि आवश्यकता ही नही होगी एक छत के नीचे सी मार्ट स्टोर में सभी व्यंजन सहित छत्तीसगढ़ी कला शिल्प, कृषि वनोपज के सभी समान उपलब्ध रहेंगे, उत्पादन और रोजगार में बढ़ावा होगा, सभी व्यक्तियों के विचार हर खबर को जनमानस तक पहुंचाने वाले हमारे पत्रकार साथियों के लिए भी हमारी सरकार ने आकास्मिक मृत्यु पर परिवार को पाँच लाख सहायतार्थ योजना लागु किया गया है। इस तरह यह बजट बिना बढ़े सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है, संकट से उबरने में यह बजट छत्तीसगढ़ के सभी वर्ग को संतुष्टि प्रदान करेगा I
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS