babuaa Exclusive : विषम परिस्थितियाो मे भी मुस्तैदी से ड्युटी करते पुलिसकर्मी

feature-top

रायपुर - रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज नया रायपुर में होने जा रहा है । जिसको लेकर कडा इंतेज़ाम किया गया है। होटल के आसपास आम नागरिकों को प्रवेश प्रतिबंधित है,कोरोना के मद्देनजर सावधानीवश सचिन, सहवाग, लारा जैसे दिग्गज खिलाडिय़ों के ठहरने की जगहों पर आम नागरिकों का आना-जाना लगभग एक माह तक पूर्णरूप से प्रतिबंधित है। खिलाडिय़ों व अंपायर के लिए नवा रायपुर के मेफेयर होटल एवं लेक रिसॉर्ट में ठहरने की व्यवस्था की गई है। जिनकी सुरक्षा प्रशासन ने कडा इंतेजाम कर रखा है ।वही इनकी सुरक्षा मे तैनात पुलिसकर्मियों विषम परिस्थितियाँ मे डयूटी करने मुस्तैदी से डटे पुलिसकर्मी । कडी धूप के कारण विषम परिस्थितियों मे सड़कों पर ड्यूटी करने के दौरान पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है। शहर का तापमान फरवरी - मार्च मे अप्रेल - मई की तपीश का अहसास दिला रहा है ,आने वाले दिनों में यह और भी बढऩे वाला है। ऐसे मे पुलिसकर्मियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। दोपहर की कड़ी धूप में सड़क पर खड़े रहने से इससे उनके बीमार पडऩे का खतरा बढ़ गया है और इन्हे डिहाइड्रेशन की शिकायत हो सकती है। पुलिस के आला अफसरों को भी यह बात सता रही है। डियुटी मे तैनात टीआई दिनेश गायकवाड़ ने बताया कि वीआइपी सुरक्षा के साथ गर्मी भी चैलेंज है। इसके चलते जहां पर भी पुलिसकर्मिय ड्यूटी कर रहे है, वहां बैठने के लिए भी साधन जुटाने की आवश्यता नजर आ रही हैं।इसको लेकर आला अधिकारियो को अवगत कराया गया है , इसके साथ ही उन्हें ओआरएस का घोल और दूसरे खाद्य पदार्थ मुहय्या कराया जा रहा है, ताकि ड्यूटी के दौरान खुद को हाइड्रेट रख सकें।


feature-top