छत्तीसगढ़ बजट 2021 : आवास निर्माण और आवंटन योजना का मुद्दा उठा

feature-top
रायपुर नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में आवास निर्माण और आवंटन योजना का मुद्दा भी विधानसभा में उठाया गया है। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने पूछा कि रायपुर नगर निगम क्षेत्र में मोर जमीन मोर मकान, प्रधानमंत्री आवास योजना और बीएसयूपी के तहत कितने मकान बने हैं ? कितने निर्माणाधीन है किन-किन योजनाओं में आवास आवंटन के क्या नियम है । बृजमोहन अग्रवाल ने योजनाओं के आवंटन के लिए बनी सूची की जानकारी भी मांगी है। इस पर नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने लिखित उत्तर में जानकारी दी है, जिसके अनुसार मोर जमीन मोर मकान योजना के अंतर्गत 3853 मकान निर्मित हो चुके हैं। जबकि 1354 मकान निर्माणाधीन हैं। भागीदारी में किफायती आवास यानी एएचपी योजना के तहत 2151 मकान निर्मित हो चुके हैं, जबकि 9430 मकान निर्माणाधीन हैं।इसी तरह बीएसयूपी योजना के तहत 11844 मकान निर्मित हो चुके हैं, जबकि 48 मकान निर्माणाधीन हैं।मंत्री ने निर्माणाधीन मकानों के संबंध में विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध कराई है।
feature-top