रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट - स्टेडियम पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

feature-top
रायपुर - सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता के लिए आयोजित हो रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज कुछ ही देर बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्यआतिथ्य में होने जा रहा है।सीएम शहीद वीरनारायण इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंच गए हैं। इस समय वे भारत और बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियो से मुलाकात कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ आज 5 मार्च को होगा। इसके बाद 9 और 13 मार्च को भारत का मुकाबला अन्य टीमों के साथ होगा। इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 17 और 19 मार्च को खेला जाएगा। वहीं,फाइनल मुकाबला 21 मार्च को होगा। इस टूर्नामेंट में छह देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत, बंग्लादेश श्रीलंका,साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें अब तक रायपुर पहुंच चुकी हैं। सभी खिलाड़ियों को बायो बबल जोन में रखा गया है। कोविड संक्रमण काल में बचाव के पुख्ता इंतजाम किया गया है।भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ ने सीएम भूपेश बघेल को टिकट सौंप कर मैच में शामिल होने का न्योता दिया। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान ,युवराज सिंह, ब्रायन लारा, जोंटी रोड्स, केविन पीटरसन सहित अनेक दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।
feature-top