किसान आंदोलन:15 मार्च को की बैठक में तय होगी आगे की रणनीति, 100 दिन पूरे होने पर मनाया काला दिवस

सीएम बघेल बोले- न्याय योजना का असर है

feature-top
केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर 100 दिन से किसानों का प्रदर्शन जारी है। शनिवार को किसानों संगठन ने आंदोलन के सौ दिन पूरे होने पर केएमपी (कुंडली मानेसर पलवल) एक्सप्रेस-वे की पांच घंटे की नाकाबंदी के साथ साथ काला दिवस के रूप मनाया। विरोध प्रदर्शन में सभी किसानों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाया। इसके अलावा किसानों ने डासना, दुहाई, बागपत, दादरी, ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर जाम चक्का जाम किया। आगामी रणनीति को लेकर किसान संगठन 15 मार्च फिर बैठक कर आगे की रण्नीति तय करेंगे।
feature-top