प्राकृतिक रंगों से मनाया जाएगा होली का त्यौहार,पालक,चुकंदर, सिन्दूर और हल्दी से महिलाओं ने तैयार किए रंग

feature-top
छत्तीसगढ़ - रंगों का त्यौहार होली आने वाला है,गुजरते ठण्ड और हल्की गर्मी भी मानों रंगों के त्यौहार के आगमन का संकेत दे रही है। रंगों का यह पर्व हमें प्रकृति के और करीब लेकर जाता है तथा रंग- गुलाल के साथ इसे मनाने की परम्परा है। बलरामपुर की महिला समूहों ने इस बार होली का त्यौहार नये ढंग से मनाने की तैयारी है।जहां एक ओर बाजार में रासायनिक रंग- गुलाल उपलब्ध हैं। वहीं इन महिलाओं ने पालक, चुकन्दर, सिन्दूर एवं हल्दी से हर्बल गुलाल तैयार किया है और कृत्रिम रंगों से इतर होली का त्यौहार इस बार प्राकृतिक रंगों से ही मनाने की बात कर रही हैं। प्राकृतिक रंगों की मांग को देखते हुए महिलाओं ने इसका विक्रय भी प्रारंभ किया है जिससे उन्हें अच्छी आय प्राप्त हुई है।
feature-top