चिटफंड कंपनियों : पीड़ितों को दो महीने में रकम मिल सकती है वापस

feature-top
रायपुर में पिछले साल आठ चिटफंड कंपनियों की 12 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई थी, लेकिन इन सभी कंपनियों ने तात्कालिक कलेक्टर के फैसले के खिलाफ जिला, हाई और सुप्रीम कोर्ट तक में याचिका दायर कर दी। इसलिए अभी तक इन कंपनियों की संपत्तियों की नीलामी नहीं हो सकी है।इस साल यानी जनवरी में माइक्रो फायनेंस और गुरुकृपा रियल्टी चिटफंड कंपनियों की करीब 35 एकड़ जमीन,जेएसवी डेवलपर इंडिया लिमिटेड कंपनी की करीब एक एकड़ जमीन को कुर्क किया जा चुका है। प्रशासनिक अफसरों के अनुसार अब चार कंपनियों की प्रॉपर्टी की नीलामी से 10 करोड़ मिल सकते हैं। इस रकम को तुरंत ही पीड़ितों में बांटे जाएंगे।
feature-top