सवा लाख पीड़ित केवल रायपुर में कलेक्टर - डॉ. एस भारतीदासन

feature-top
राज्य सरकार ने चिटफंड कंपनियों में रकम गंवाने वाले लोगों से 2019 में लिखित आवेदन मंगाए थे। उस समय केवल रायपुर जिले के ही सवा लाख लोगों ने रकम वापसी के लिए आवेदन किया। इसी तरह जिन 31 कंपनियों की प्रॉपर्टी सीज करने का फैसला किया गया है उनमें भी करीब 1 लाख लोगों ने निवेश किया है। इन कंपनियों की संपत्ति सीज होने से 2.20 लाख से ज्यादा लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सालों से अपनी रकम वापसी की राह देख रहे लोगों को पैसे मिल सकेंगे। पीएसीएल इंडिया लिमिटेड की निवेश योजना पर्ल्स में रायपुर समेत आसपास के जिलों के लोगों ने करोड़ों रुपए निवेश किए थे। जिन चिटफंड कंपनियों की संपत्ति कुर्क की गई है उनकी संपत्तियों की नीलामी की तैयारी शुरू कर दी गई है। एक महीने के भीतर संपत्तियों की नीलामी की जाएगी। इससे मिलने वाली रकम जल्द से जल्द लोगों को वापस कर दी जाएगी।
feature-top