किसान परेशान, माननीय धनवान

feature-top
सरकार के आंकड़े बताते हैं कि देश के किसान महीने में औसतन 8,931 रुपए कमाते हैं। उसके पास औसत 1.08 हेक्टेयर, यानी करीब 2.67 एकड़ खेती की जमीन है। नगालैंड के किसान के पास सबसे ज्यादा 5.06 हेक्टेयर खेती की जमीन है।पर उनकी कमाई सिर्फ 9,950 रुपए ही है। इधर, देश में खेती- किसानी से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सूबे पंजाब के किसान अपने नाम औसतन 3.62 हेक्टेयर खेत रखते हैं। और महीने का 23,133 रुपए कमाते हैं, केरल के किसानों के पास खेती के लिए सबसे कम 0.18 हेक्टेयर यानी करीब आधा एकड़ जमीन है। यहां के किसान महीने में औसतन 16,927 रुपए कमाते हैं। दूसरी तरफ, ओडिशा छोड़ हर राज्य में किसान सांसदों की औसत संपत्ति करोड़ों में है।
feature-top