बठेना गांव हत्याकांड की जांच,अब इंटेलीजेंस की टीम करेगी - गृहमंत्री

feature-top

दुर्ग - जिले के पाटन थाना क्षेत्र में 5 लोगों की मौत के मामले को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गंभीरता से लेते हुए इंटेलीजेंस जांच के निर्देश दिए हैं। गृहमंत्री ने आज आई जी इंटिलिजेंस एवं एस पी दुर्ग से फोन पर बात की और जांच के लिए एक टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

रामबृज गायकवाड़ (52) गांव से कुछ दूरी पर बाड़ी में ही मकान बनाकर परिवार के साथ रहते थे। घर में उनकी पत्नी जानकी बाई (45), बेटा संजू (25) और बेटियां ज्योति (22) और दुर्गा (28) थे। राम बृज गायकवाड का शव इसके बेटे संजू गायकवाड़ के साथ लटका मिला। राम बृज की पत्नी जानकी बाई और इसकी दो बेटियां दुर्गा और ज्योति का शरीर घर से कुछ दूरी पर पैरावट में जलता हुआ बरामद किया गया। शनिवार को ये लाशें मिली अब रविवार को दुर्ग जिले की पुलिस जांच में जुटी हुई है।


feature-top