आज लगभग 2900 अभ्यर्थियों ने आर्मी भर्ती रैली में हिस्सा लिया

feature-top

दुर्ग : जिले में चल रही आर्मी भर्ती रैली में आज लगभग 2900 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर प्री-हाइट के लिए लगभग 2690 लोगों ने क्वालिफाई किया। साथ ही लगभग 300 अभ्यर्थियों ने दौड़ में क्वालीफाई किया। आर्मी भर्ती रैली में जिला प्रशासन द्वारा प्रतिभागियों के लिए हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर जनरल ब्रिगेडियर अजय सूद जेडआरओ जबलपुर, कर्नल एस. रमेश सेना मेडल, संचालक सेना भर्ती कार्यालय रायपुर और सब मेजर शिवराम सैनी उपस्थित थे। पूरी भर्ती रैली में एआरओ रायपुर के समस्त सेनाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कंट्रोल रूम से प्राप्त किसी भी तरह के फीडबैक पर तुरंत कार्रवाई हो रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक जनशक्ति नियोजन राजकुमार कुर्रे ने बताया कि कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर व्यवस्था की मानिटरिंग लगातार की जा रही है। जहाँ भी किसी तरह की कमी की सूचना आती है उस पर तुरंत ठीक करने की कार्रवाई की जाती है। अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई भी नियमित रूप से मानिटरिंग कर रहे हैं। हर दिन लगभग चार हजार प्रतिभागी भर्ती रैली में हिस्सा लेने आ रहे हैं।


feature-top