भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों से की अपील, कहा- अमृत महोत्सव में हो शामिल

feature-top

 

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, डॉक्टर एस जयशंकर, प्रह्लाद पटेल समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बैठक का आयोजन संसद परिसर के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में किया गया। संसदीय कार्यमंत्री ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री ने भाजपा सांसदों से कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए आगे आने को कहा है।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पार्टी के संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से देश की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर आयोजित किए जा रहे 'अमृत महोत्सव' में शामिल होने को कहा।' उन्होंने बताया, 'भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर देश भर के 75 स्थानों पर 75 हफ्ते के लिए समारोहों का आयोजन किया जाएगा।' संसदीय कार्यमंत्री ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री ने भाजपा सांसदों से कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए आगे आने को कहा है।


feature-top