- Home
- टॉप न्यूज़
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, गुणवत्ता परीक्षण के लिए समीक्षकों का दौरा कार्यक्रम जारी
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, गुणवत्ता परीक्षण के लिए समीक्षकों का दौरा कार्यक्रम जारी
रायपुर, :राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, नई दिल्ली के निरिक्षण कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्याें के गुणवत्ता परीक्षण के लिए माह मार्च के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों के दौरे पर आ रहे गुणवत्ता समीक्षकों का कार्यक्रम जारी किया गया है।
कार्यक्रम के अनुसार पिनकिन छन्नालाल पुरबईया मोबाईल नम्बर 9978405599 माह फरवरी में नारायणपुर एवं बस्तर जिले का, श्री अर्जुन लाल केशरवानी मोबाईल नम्बर 9415423424 कबीरधाम एवं राजनांदगांव जिले का, भूपेन्द्र सिंह कैरा मोबाईल नम्बर 9412088835 बीजापुर एवं दंतेवाड़ा जिले का और गुलाम जीलानी मोबाईल नम्बर 9419056655 बलौदाबाजार एवं बिलासपुर जिले का दौरा करेंगे। इसी तरह शोभा खन्ना मोबाईल नम्बर 9425091925 एवं 7024515525 बालोद एवं राजनांदगांव जिले का, प्रकाश राम सिंह मोबाईल नम्बर 9425258582 नारायणपुर एवं कोण्डागांव जिले का, राधे श्याम झानवर मोबाईल नंबर 9166062444 जांजगीर एवं रायगढ़ जिले का और अनिल कुमार शर्मा मोबाईल नंबर 7018911169 एवं 9816804033 कोरबा एवं जांजगीर चांपा जिले का जिले का दौरा करेंगे और वहां निर्माणाधीन सड़कों का गुणवत्ता परीक्षण करेंगे।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS