अमेरिका ने दिया तुर्की और पाकिस्‍तान को जबरदस्‍त झटका, अटैक हेलीकॉप्‍टर की डील पर लगी रोक

feature-top

तुर्की और पाकिस्‍तान के बीच हुई हथियारों की डील पर अमेरिका की गाज गिर गई है। अमेरिका ने एहतियातन तुर्की पर पाकिस्‍तान को स्‍वदेशी अटैक हेलीकॉप्‍टर पाकिस्‍तान को देने की डील पर रोक लगा दी है। दोनों देशों के बीच हुए समझौते के तहत तुर्की को 30 हेलीकॉप्‍टर देने थे। ब्‍लूबर्ग न्‍यूज के मुताबिक तुर्की के राष्‍ट्रपति कार्यकाल के प्रवक्‍ता इब्राहिम कालिन ने बताया है कि अमेरिका ने पाकिस्‍तान को हेलीकॉप्‍टर बेचने पर रोक लगा दी है। उन्‍होंने ये भी बताया है कि ऐसी सूरत में अब पाकिस्‍तान चीन से खरीद सकता है।

 

आपको बता दें कि पाकिस्‍तान तुर्की से डबल इंजन वाला ATAK T-129 हेलीकॉप्‍टर लेने वाला था। ये हेलीकॉप्‍टर किसी भी मौसम में हमला करने में सक्षम है। इस मल्‍टीरोल हेलीकॉप्‍टर में अमेरिकी इंजन लगा है। कालिन का कहना है कि ये रोक अमेरिकी हितों को अधिक नुकसान पहुंचा सकती है। तुर्की और पाकिस्‍तान के बीच जुलाई 2018 में डेढ़ बिलियन डॉलर की डील हुई थी। लेकिन तुर्की के पास अमेरिकी इंजन के एक्‍सपोर्ट का लाइसेंस न होने की वजह से इस डील पर पेंच फंस गया था।


feature-top