ट्रेनों के सामान्य परिचालन के लिए करना होगा इंतजार, खतरा अभी भी बरकरार

feature-top

नई दिल्ली : कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद हालात तेजी से सामान्य हो रहे थे लेकिन कोरोना के मामले बढ़ने से फिर चिंता बढ़ गई है। भारतीय रेल अभी भी लॉकडाउन से पहले वाली स्थिति में नहीं आ पाई है। लॉकडाउन से पहले वाली स्थिति रेलवे में कब देखने को मिलेगी और ट्रेनों का सामान्य परिचालन कब शुरू होगा? फिलहाल अभी इस संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता है। इस संबंध में रेलवे की तरफ से कहा गया है कि ट्रेनों की संख्या में लॉकडाउन के बाद लगातार बढ़ोतरी हो रही है और सामान्य परिचालन के मुकाबले फिलहाल 65 फीसद ट्रेनें पटरी पर दौड़ रही हैं।

रेलवे की तरफ से कहा गया कि जनवरी 2021 में 250 में अधिक ट्रेनों की शुरुआत हुई है और आने वाले दिनों में और ट्रेनों को शुरू किया जाएगा। ट्रेनों के सामान्य परिचालन को लेकर रेलवे की तरफ से कहा गया कि सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श के बाद सामान्य परिचालन को लेकर फैसला किया जाएगा। बता दें कि ट्रेनों के सामान्य संचालन के लिए अभी इंतजार करना होगा। गृह मंत्रालय की सलाह और निर्देश के बाद ही परिचालन संभव होगा। कोरोना महामारी अभी टली नहीं है। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले से खतरा अभी बरकरार है। एनडीएमए के प्रविधानों के हटने के बाद ही सभी ट्रेनें चल पाएंगी।


feature-top