BJP को वोट नहीं करना, अपने बंगाल को बचाना", नंदीग्राम पहुंचे राकेश टिकैत की अपील

feature-top

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में पहुंचकर भारत सरकार के खिलाफ कृषि कानूनों की वापसी के आंदोलन को और तेज कर दिया है। इन चुनावों के सबसे चर्चित विधानसभा क्षेत्र नंदीग्राम पहुंचे राकेश टिकैन ने भारत सरकार पर देश को लूटने का आरोप लगाया है। 

नंदीग्राम में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा। बंगाल के लोगों को संदेश है कि भारत सरकार ने देश को लूट लिया हैं।उन्हें वोट नहीं करना, अपने बंगाल को बचाना।अगर कोई वोट मांगने आए तो उनसे पूछना कि हमारी MSP कब मिलेगी, धान की कीमत 1850 हो गई है, वो कब मिलेगी?

राकेश टिकैत ने कहा,अगला टारगेट संसद पर फसल बेचने का होगा। संसद में मंडी खुलेगी। पीएम ने कहा है कि मंडी के बाहर कही भी सब्जी बेच लो।उन्होंने कहा, जब तक कानून वापस नहीं होगा और बंगाल के किसान को जब तक MSP पर रेट नहीं मिलेगा...तब तक दिल्ली बॉर्डर से किसान नहीं 


feature-top