नंदीग्राम: ममता के नामांकन पर सुवेंदु ने उठाए सवाल, कहा - चुनाव आयोग से छिपाए आपराधिक मामले

feature-top

पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी नंदीग्राम से किस्मत आजमा रही हैं। उन्होंने अपने नामांकन पत्र में दावा किया है कि उनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट से भाजपा प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नामांकन पर सवाल उठाए हैं।

सुवेंदु ने आरोप लगाया है कि ममता ने अपने नामांकन पत्र में आपराधिक मामलों से संबंधित जानकारी छिपाई है। पूर्व टीएमसी नेता सुवेंदु ने सोमवार को दावा किया कि ममता बनर्जी के खिलाफ छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। बता दें कि नंदीग्राम में सुवेंदु और ममता के बीच कांटे का मुकाबला है।

सुवेंदु ने जारी की मुकदमों की सूची अपनी शिकायत में सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के खिलाफ दर्ज मामलों की सूची भी दी है। इसमें बताया गया है कि ममता बनर्जी के खिलाफ छह केस दर्ज हैं। पहले पांच मुकदमे असम के अलग-अलग थानों में पंजीकृत हैं। वहीं, एक मामला कोलकाता के निजाम पैलेस थाने में दर्ज है।

* केस नंबर धारा थाना राज्य 286/2018 20बी, 153ए, 198 

* गीता नगर असम 466/2018 120बी, 153ए, 294, 298 और 506 

* पान बाजार असम 288/2018 121, 153ए 

* जागीरोड असम 832/2018 120बी, 153ए 

*  असम आरसी 01010008ए0023

* 2008 सीबीआई निजाम पैलेस पश्चिम 


feature-top