मंत्री मोहम्मद अकबर बतौर स्टारप्रचारक आज से असम दौरे पर, जनसभाओं को करेंगे संबोधित

feature-top

रायपुर : असम विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने आला कमान ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज मंत्रियों-नेताओं को जिम्मेदारी सौपी है। मुख्यमंत्री बघेल, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है, वहीं अब बूथ वर्किंग के साथ पूरी गतिविधियों की मॉनिटरिंग छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी करेंगे। सभी सीटों के लिए वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी बांटी गई है। कांग्रेस के दिग्गज नेता व केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर बतौर स्टारप्रचारक आज से असम में कैंप करेंगे। इस दौरान कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर आज मंत्री अकबर असम पहुंचेंगे, जहां वे अगले एक सप्ताह तक कैंप कर सकते है। उनका चुनावी सभा व जनसंपर्क का कार्यक्रम तय किया जा रहा है। असम में कांग्रेस का फोकस मुख्यतः अल्पसंख्यक बाहुल्य सीटों तथा मुस्लिम प्रभाव रखने वाली सीटों पर रहेगा। ज्ञातव्य है कि असम में मुस्लिम समुदाय की 38 प्रतिशत आबादी समीकरण को प्रभावित करती है।


feature-top