कोयला तस्करी मामले में पांच ठिकानों पर सीबीआइ की छापेमारी

feature-top
कोयला तस्करी मामले में सीबीआइ ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सीबीआइ की 50 सदस्यीय टीम ने मंगलवार को पांच जगहों कोलकाता, दुर्गापुर, आसनसोल, बराकर तथा कुल्टी में छापेमारी अभियान चलाया। दरअसल, व्यवसायिक समूह जयश्री ग्रुप के प्रमुख अमित अग्रवाल उर्फ सोनू अग्रवाल को सीबीआइ तलाश कर रही है। वह कोयला तस्करी के सरगना अनूप माजी उर्फ लाला से अपने स्टील प्लांट के लिए कोयला खरीदता था। सीबीआइ ने अमित अग्रवाल के कोलकाता के शेक्सपीयर सरणी और बराकर स्थित उसके घर पर छापेमारी की है। वहीं, सीबीआइ दुर्गापुर दफ्तर भी पहुंची। अमित अग्रवाल का नाम लाला की गतिविधियों की निगरानी के दौरान जांचकर्ताओं के सामने आया था।
feature-top