ग्रामीण सँगठनो.के प्रतिनिधियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।तिल्दा नेवरा

feature-top
छत्तीसगढ़ एकता परिषद के रायपुर जिला समन्वयक मीना वर्मा के नेतृत्व मे तिलदा जनपद पँचायत क्षेत्र के समस्याओं को लेकर मुख्य रुप से महिला भूमि अधिकार कोदवा बिलाडी। निराश्रित पेशन राशि सिरवे परसदा पिकरीडीह जोता बरतोरी भुरसुदा गुजराके हितग्राहियों को प्रति माह राशि प्राप्त न होना। आवासीय भूमि का पटटा दिया जाय । अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाया जाय।इनसे सँबधित समस्याओं के बारे मे सँवाद करते हुए।उपस्थित प्रतिनिधियों ने हमारे सममानीय तहसीलदार तिलदा नेवरा को ज्ञापित किया गया। बिलाडी महिला समुह के सचिव रोशनी साहू ने बताया कि हम लोग विगत 25/30 सालों से इस जमीन पर खेती कर रहे है जिसके अधिकार हेतु कलेक्टर एवं मँत्री मँडल मे आवेदन कर चुके है अभी तक नही मिला । कोदवा के राधा पटेल ने भी अपने 15/20 सालों से सामुहिक खेती कर रहे है जानकारी दिया। विभिन्न गांव से आये बहनों ने बताया हम लोगों को निराश्रित पेँशन की राशि तीन चार माह मे मिलता है। इस कार्यक्रम मे बिलाडी से रोशनी कुँवर रमशीर कोदवा से राधा शाँता मुँगेशिया बरतोरी सुशील पाँचों भुरसुदा बिरम बाई सासाहोली दुर्गा सँतोषी मीना तिलदा से सुरजो एवं मननु भाई उपस्थित रहे।
feature-top