आज एफडीआई और बीमा कंपनी के निजीकरण के खिलाफ बीमा कर्मचारी हड़ताल पर

feature-top

बैंककर्मियों की दो दिन की हड़ताल के बाद आज बुधवार को सरकारी बीमा कंपनियों के कर्मचारी हड़ताल पर है। भारतीय बीमा कर्मचारी संगठन के महासचिव के. गोविंदन ने बताया कि बीमा क्षेत्र में 74 फीसदी एफडीआई और एक सामान्य बीमा कंपनी के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल किया गया है। इसके अलावा वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर कुछ कंपनियों के कर्मी बृहस्पतिवार को भी हड़ताल करेंगे।

बता दे, बैंकों के निजीकरण के विरोध में लगातार सरकारी बैंकों का कामकाज पूरी तरह बंद रहा।देशभर के जिले में सरकारी बैंकों की सभी शाखाएं और एटीएम नकदी खत्म होने के चलते बंद रहे, जिससे उपभोक्ताओं को तो परेशानी उठानी ही पड़ी। वहीं दो दिन हड़ताल रहने से जिले में कई हजार करोड़ का लेनदेन प्रभावित भी हुआ है।


feature-top