पांच हजार बुजुर्ग डालेंगे वोट

feature-top
जानकारी के मुताबिक, झारग्राम जिले की चार विधानसभा सीटों पर 27 मार्च यानी पहले चरण में मतदान होगा। ऐसे में चुनाव आयोग की 86 टीमें अगले एक हफ्ते तक ऐसे ही 80 वर्ष से अधिक उम्र वालों के घर - घर जाकर मतदान कराएगी।बताया जा रहा है कि झारग्राम जिले में करीब 5715 वोटर ऐसे हैं। जिन्होंने इस सुविधा के लिए आवेदन किया है। गौरतलब है कि बंगाल में कुल आठ चरणों में सभी 294 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे तो आखिरी चरण की वोटिंग 29 अप्रैल को होगी।दो मई को वोटों की गिनती होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे।
feature-top