छत्तीसगढ़ मे कोरोना वायरस की रफ्तार दोगुनी

feature-top

रायपुर - छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण अब की बार दोगुनी रफ्तार से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते प्रदेश में फिर से सख्ती बरतने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बाद बंद हो चुके कोविड सेंटर को फिर से खुलवाया जा सकता  कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर विधायक कुलदीप जुनेजा ने बयान दिया है। जुनेजा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की नई लहर ज्यादा खतरनाक हैं। वहीं बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए बंद हो चुके कोविड केयर सेंटर को फिर से खुलवाने की पहल करेंगे।

मुख्यमंत्री और कलेक्टर से इसे लेकर चर्चा करेंगे। अस्पतालों में बेड क्षमता बढ़वाने की भी पहल करेंगे। लोगों से मास्क लगाने, सतर्कता बरतने की अपील करेंगे। 

छत्तीसगढ़ मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 17 मार्च को प्रदेश में 887 के नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 5299 पहुंच गई है। रायपुर में 287 और दुर्ग में 243 नए कोरोना मरीज मिले हैं।

 


feature-top