- Home
- टॉप न्यूज़
- चैम्बर चुनाव: कल रायपुर में आखरी चरण के मतदान, स्थिति आईने की तरह साफ, राजधानी से पारवानी होंगे विजयी
चैम्बर चुनाव: कल रायपुर में आखरी चरण के मतदान, स्थिति आईने की तरह साफ, राजधानी से पारवानी होंगे विजयी
रायपुर : छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज 2021 के चुनाव के ठीक एक दिन पहले राजधानी रायपुर में स्थिति शीशे के आईने की तरह साफ दिखाई दे रही है जिसमें जय व्यापार पैनल के अमर पारवानी लगभग ढाई से तीन हजार मतों से लीड लेते हुए दिखाई दे रहे है, सूत्रों ने बताया कि चैम्बर में लगातार कई वर्षों से 2 परिवार के कब्जे एवं विगत 3 वर्षो में आपसी विवाद एवं आपस में एक-दूसरे के ऊपर छीटाकशी के चलते व्यापारियों ने 2021 के इस चुनाव में परिवर्तन का मन बना लिया है।
अनेक व्यापारियों ने बातचीत में कहा कि यदि व्यापारी एकता पैनल चुनाव जीतती है तो फिर चैम्बर में मठाधीशों का कब्ज़ा हो जाएगा एवं पुनः आपसी विवाद के चलते शासन-प्रशासन व्यापारियो की मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं करेगा इसलिये उन्होंने इस बार लगातार 7 वर्षो से बिना किसी प्रचार-प्रसार के व्यापारी हित के लिए कार्य करने वाले अमर पारवानी एवं उनकी टीम को विजयश्री का आशीर्वाद देने का मन बना लिया है, उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान चैम्बर अध्यक्ष द्वारा बिना किसी वजह के आपसी टकराव के चलते एवं अपनी महत्व को बताने के लिए युवा चैम्बर को भंग कर दिया था जिसका खामियाज़ा भी व्यापारी एकता पैनल को इस चुनाव में भुगतना पड़ेगा क्योंकिं चैम्बर के 16500 मतदाताओं में सबसे अधिक मतदाता युवा वर्ग से आते है।
व्यापारियों ने यह भी कहा कि पिछले 3 बजट में राज्य सरकार ने बजट से पूर्व चैम्बर के प्रतिनिधियों को बुलाकर बात नहीं कि एवं सुझाव नहीं लिया जबकि इसके पूर्व जब श्री पारवानी अध्यक्ष थे तो बजट से पूर्व राज्य सरकार द्वारा चैम्बर अध्यक्ष से सुझाव लेकर एवं उनकी मांगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके ही राज्य का बजट पेश करती थी।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS