महिला आयोग में मामला दर्ज कराने जिला कार्यालय में लगी शिकायत पेटी

feature-top

बलौदाबाजार : महिला आयोग से संबंधित शिकायतें दर्ज कराने के लिए यहां जिला कार्यालय बलौदाबाजार में शिकायत पेटी की व्यवस्था की गई है। महिला एवं बाल विकास कार्यालय के कमरा नम्बर 82 के किनारे दीवार पर यह पेटी स्थापित की गई है। ऐसी महिलाएं जो हिंसा एवं उत्पीड़न से संबंधित शिकायतें महिला आयोग, रायपुर में मामला दर्ज कराना चाहती हैं, वे इस पेटी में पत्र डालकर शिकायत कर सकती हैं। उनकी शिकायतों को सूचीबद्ध कर आयोग के संज्ञान में लाया जायेगा और उनका निराकरण किया जायेगा। महिलाओं के रायपुर आने में संभावित कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए महिला आयोग के निर्देश पर बलौदाबाजार सहित सभी जिला मुख्यालयों में इस तरह की पेटी रखने की पहल की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी एल.आर.कच्छप ने बताया कि महिला आयोग के वाट्सएप्प नम्बर 9098382225 पर भी सूचना भेजी जा सकती है।


feature-top