दूसरी विचारधारा के लोगों से भी अच्छे संबंध - दत्तात्रेय होसाबाले के

feature-top

कर्नाटक के शिवमोगा ज़िले के दत्तात्रेय होसाबाले गांव से आने वाले होसबाले देश के कई मुख्य ज़िलों में जा चुके है।😍

श्रीधर के मुताबिक, इसलिए उनके ज़मीन पर प्रचारकों से अच्छे संबंध हैं। 

होसबाले की पहचान एक "भावुक व्यक्ति"की है जिनका "कोई दुश्मन नहीं है, वो समाजवादी और सेंटर-लेफ़्ट से भी जुड़े रहे हैं।वो उनसे विचारधारा को लेकर बहस के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

नाम न बताने की शर्त पर एक कांग्रेस नेता ने कहा, इमरजेंसी के वक़्त उनकी इसी ख़ासियत ने हमें प्रभावित किया। हम सब इंदिरा गांधी की सरकार के ख़िलाफ़ थे और हम हैरान थे कि वो इतना खुलकर बात करते हैं।

अब ख़त्म हो चुकी सोशलिस्ट पार्टी के तुमुरी श्रीधर कहते हैं, हम उन्हें दशकों से जानते हैं, हमारी विचारधारा अलग है लेकिन वो बहुत साधारण व्यक्ति हैं। उन्होंने हमारी पार्टी के नेता एस वेंकटरमन के गुणों की हमेशा तारीफ़ की। उन्होंने मुझे बताया था कि वो वेंकटरमन की "जोड़-तोड़ से प्रभावित कर कुछ भी हासिल नहीं करने'वाली सोच का पालन करते थे मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि वो आज भी इस पॉलिसी में विश्वास रखते हैं।


feature-top