होसबाले ने ही वाजपेयी, आडवाणी को दी थी इमरजेंसी की जानकारी

feature-top

होसबाले बचपन में ही संघ के कार्यकर्ता बन गए थे।1970 में वो शिवमोगा ज़िले से बेंगलुरु आ गए थे। नेशनल कॉलेज से ग्रैजुएशन करने के बाद उन्होंने इमरजेंसी के समय एमए में दाखिला लिया था।

कहा जाता है कि इमरजेंसी लगने की जानकारी अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी को होसबाले ने ही दी थी। उस वक्त दोनों पार्लियामेंट्री कमेटी की एक मीटिंग के लिए बेंगलुरु में थे।

गिरफ़्तार होने से पहले ही वो अंडरग्राउड हो गए। उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी। इमरजेंसी हटाए जाने के बाद वो पूर्ण रूप से आरएसएस जुड़ गए। साल 1992-2003 से बीच वो एबीवीपी के ऑल इंडिया ऑर्गनाइज़िंग सेक्रेटरी रहे। इसके बाद उन्हें आरएसएस वापस बुला लिया गया जहां वो अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख बने।  

इसके बाद 2009 वो संघ के जॉइंट जनरल सेक्रेटरी चुने गए. वो मुंबई पटना समेत कई शहरों में रह चुके हैं और अभी उत्तर प्रदेश में रह रहे हैं।


feature-top