पहली बार राजभवन में होगा अलंकरण समारोह

feature-top

हेमचंद विवि. के मेरिट स्टूडेंट्स को राज्यपाल के हाथों मिलेगा गोल्ड मेडल 

भिलाई - हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के टॉपर्स विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। विवि की परीक्षाओं में मेरिट सूची में जगह बनाने वाले 68 मेधावी विद्यार्थियों को राज्यपाल के हाथों से गोल्ड मेडल मिलने वाला है। यह कोई दीक्षांत समारोह नहीं है, बल्कि एक तरह का प्रतिभा सम्मान अलंकरण समारोह होगा। खास बात यह है कि इन मेधावियों को राजभवन देखने का मौका मिलेगा, क्योंकि यह कार्यक्रम हेमचंद विवि में नहीं बल्कि राजभवन में होगा।विवि प्रशासन मेरिट सूची में जगह बनाने वाले इन विद्यार्थियों का ऑनलाइन अलंकरण समारोह करा चुका था, जिसमें उन्हें वर्चुअल प्रमाण पत्र भी दिए गए थे। अब विवि यह कार्यक्रम ऑफलाइन कराने जा रहा है। जिसके लिए अभी तक राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। विवि उच्च शिक्षा विभाग को भी इसका प्रस्ताव भेज चुका है। ये कार्यक्रम आने वाले हफ्ते में संभावित है। यदि सबकुछ सामान्य रहा तो होनहारों को राज्यपाल सम्मानित करेंगी।


feature-top