कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश को चिंता में डाला

feature-top

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश को चिंता में डाल दिया है। एक मार्च से इसकी रफ्तार तेजी से बढ़ी है। जब ऐसा लग रहा था कि कोरोना का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है,संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों में हर किसी को डरा दिया है। महाराष्ट्र, पंजाब,केरल, राजधानी दिल्ली, मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ, गुजरात में लगातार मामले बढ़ रहे हैं।लोगों में इसे लेकर लापरवाही साफ आ रही है। होली भी नजदीक आ रही है ऐसे में लोगों को खास एहतियात बरतनी होगी।

देश में कोरोना वायरस के मामले दोगुना होने की अवधि घटकर 202.3 दिन हो गई है। 1 मार्च को यह अवधि 504.4 दिन थी। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 40,715 केस सामने आए हैं, जिनमें से 80.90 फीसदी महाराष्ट्र,पंजाब,कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु से हैं।इनमें से सबसे ज्यादा 24,645 यानी 60.53 फीसदी केस महाराष्ट्र से हैं। देश में सक्रिय मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जो फरवरी में अपने सबसे निचले स्तर पर थी। देश में 3,45,377 सक्रिय केस हैं, इनमें से 75 फीसदी महाराष्ट्र,केरल और पंजाब के हैं।


feature-top