मिस्र: ट्रेन हादसे में कम से कम 32 लोगों की मौत

feature-top

मिस्र में एक ट्रेन हादसे में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है और 165 लोग घायल हो गए हैं।

सोहाग प्रांत के तहता शहर के क़रीब दो यात्री ट्रेनों में टक्कर हो गई जिसके कारण दो डिब्बे पटरी पर से उतर गए।  

रेलवे अधिकारियों के अनुसार आगे की ट्रेन पर कुछ अज्ञात लोगों ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया और पीछे की ट्रेन उससे टकरा गई। 

राष्ट्रपति अब्दुल फ़तल अल-सीसी ने कहा है कि जो लोग भी इसके ज़िम्मेदार होंगे उन्हें कड़ी सज़ा दी जाएगी। 

यह हादसा राजधानी क़ाहिरा से 365 किलोमीटर दक्षिण की ओर हुआ। 

प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा मदबोली घटनास्थल पर पहुँच रहे हैं। 

साल 2002 में हुए ट्रेन हादसे में 373 लोग मारे गए थे।


feature-top