अमेरिकी चुनाव में ग़लत दावों के लिए फ़ॉक्स न्यूज़ पर 1.6 अरब डॉलर के मानहानि का मुक़दमा

feature-top

अमेरिकी चुनाव में ग़लत दावे करने का आरोप लगाते हुए वहां के एक मशहूर न्यूज़ चैनल फ़ॉक्स न्यूज़ पर एक अरब 60 करोड़ डॉलर के मानहानि का मुक़दमा किया गया है। 

फ़ॉक्स न्यूज़ के ख़िलाफ़ मानहानि का यह मुक़दमा किया है डॉमिनियन वोटिंग सिस्टम्स ने।

उनका आरोप है कि फ़ॉक्स न्यूज़ ने बेबुनियाद दावा किया था कि चुनावों के दौरान रिगिंग या धांधली हुई थी।

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के प्रचार मैनेजरों ने दावा किया था कि अमेरिकी कंपनी ने अपनी वोटिंग मशीन के साथ इस तरह से छेड़छाड़ किया था कि ट्रंप को दोबारा चुनाव जीतने से रोका जा सके।

ट्रंप ने ख़ुद इन ग़लत दावों को बार-बार दोहराया था और इन झूठे दावों ने छह जनवरी को अमेरिकी संसद पर हुए हमले में मदद की थी।

फ़ॉक्स न्यूज़ ने कहा है कि वो इस बेबुनियाद मानहानि के केस से अदालत में निपटेगी।


feature-top