बलरामपुर : जिले के 92 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में भी होगा कोविड टीकाकरण, जानें पूरी लिस्ट

feature-top

बलरामपुर : कोविड-19 के संक्रमण के प्रभाव को कम करने तथा वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने के लिए जिला में कलेक्टर श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। कोविड वैक्सीनेशन हेतु जिला अस्पताल बलरामपुर सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में कोविड संक्रमण का प्रसार तीव्र गति से जनसामान्य के मध्य हो रहा है। जिसे देखते हुए जिले के चिन्हित 92 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में भी सप्ताह में तीन दिवस सोमवार, बुधवार, गुरूवार को सुबह 09.00 बजे से 05.00 बजे तक टीकाकरण की व्यवस्था कलेक्टर के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई है। जिसमें विकासखण्ड बलरामपुर के उप स्वास्थ्य केन्द्र पुटसुरा, कृष्णनगर, सौनी, खजुरी, बरदर, अमडण्डा, लुरगीखुर्द, लुरगीकला, लिलौटी, कपिलदेवपुर, गिरवरगंज, चंदौरा, दलधोवा, बड़कीमहरी, जाबर, पिण्ड्रा, सारंगपुर एवं तातापानी, इसी प्रकार विकासखण्ड राजपुर के उप स्वास्थ्य केन्द्र सिधमा, भिलाईखुर्द, ककना, बदौली, करजी, चौरा, नरसिंहपुर, जिगड़ी, अलखडीहा, कोदौरा, विकासखण्ड कुसमी के बसकेपी, मडवा, इदरीकला, डुमर खोली, जमीरा, सेरेंगदाग, टाटीझरिया, करकली, करौंधा, धनेशपुर, मदगुरी, कमलापुर, घुटराडिह, सिविलदाग, शाहपुर, गोपीनगर, लरीमा, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के बाहरचुरा, छतवा, कालिकापुर, दोलंगी, पिपरौल, भंवरमाल, कनकपुर, मितगई, आरागाही, देवीगंज, पुरानडीह, कुण्डपान, महोदवपुर, सलवाही, कामेश्वरनगर, पचावल, त्रिशुली, केवली, बलंगी, महावीरगंज, विजयनगर, धमनी, मरमा, भाला, विकासखण्ड शंकरगढ़ के लोधी, उमको, गिरजापुर, रेहड़ा, जोकापाठ तथा विकासखण्ड वाड्रफनगर के कोगवार, जनकपुर, करमडीहा क, कारीमाटी, रमेशपुर, शंकरपुर, सरना, गिनवानी, पशपतिपुर, महुली, रजखेता, शारदापुर ई, धनवार, फुलीडूमर, मिथिलापुर, तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र पनसारा में संबंधित क्षेत्रों की 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति सप्ताह के दिन सोमवार, बुधवार, गुरूवार को टीकाकरण करा सकते हैं।


feature-top