प्रदेश सहित देश भर में आज वीडियो कांफ्रेंस में जलाये गए अमेजन-फ्लिपकार्ट के पुतले

feature-top

रायपुर : कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोशी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय चैबे ने बताया कि कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने अब तक जो दुनिया मे शायद ही कही हुआ होगा ऐसा हुआ होगा की टेक्नोलॉजी के जरिये देश भर के व्यापारी संगठनों के नेताओं ने आज टेक्नॉलजी का भरपूर उपयोग करते हुए कैट द्वारा आयोजित एक वीडियो कांफ्रेंस में अमेजन एवं फ्लिपकार्ट के पुतले जलाकर विरोध का एक बड़ा सन्देश दिया । कैट ने भारतीय ई कॉमर्स व्यापार को बेहद दूषित करने और अपनी मनमानी करते हुए सरकार के नियम एवं नीति की लगातार अवहेलना पर जबरदस्त विरोध प्रकट करने हेतु आज होली के मौके पर अमेजन एवं फ्लिपकार्ट के पुतले जलाये जाने की घोषणा की थी किन्तु इसी बीच कोविड महामारी के चलते विभिन्न राज्यों में सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबन्ध लगा दिया जिसके कारण कोविद दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कैट ने आज वीडियो कांफ्रेंस का सहारा लेकर अपना विरोध प्रदर्शित किया ।

कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने आज एक बार फिर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल से मांग की है की क्योंकि ई कॉमर्स भविष्य में बड़ी संभावनाओं का बाजार है इसलिए अमेजन एवं फ्लिपकार्ट द्वारा लगातार सरकार की नीतियों एवं नियमों के उल्लंघन को सख्त कदम उठाते हुए रोका जाए और एफडीआई पालिसी के प्रेस नोट 2 की खामियों और विसंगतियों को दूर करते हुए एक नया प्रेस नोट तुरंत जारी किया जाए । इसी मांग को लेकर मंगलवार से देश भर के व्यापारी संगठन केंद्र सरकार को एक ज्ञापन भेजेंगे।

कैट सी.जी. चैप्टर के कार्यकारी अध्यक्ष श्री विक्रम सिंहदेव ने कहा कि अमेजन एवं फ्लिपकार्ट का यह कहना की नया प्रेस नोट आने से सरकार की नीति अस्थिर होगी जिसका विदेशी निवेश पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा , एक भ्रामक वक्तव्य है और अपने काले कारनामों को जारी रखने की कवायद है । उन्होंने साफ तौर पर कहा की कैट द्वारा नए प्रेस की मांग सरकार से नीतियों में बदलाव करने की मांग नहीं हैं बल्कि ई कॉमर्स को लेकर पहले से ही जारी सरकार की मंशा और नियमों को स्पष्ट करने की मांग हैं।

आज कैट द्वारा आयोजित किये गए विरोध प्रदर्शन में देश के सभी राज्यों के प्रमुख व्यापारी नेता अपने घर से ही वीडियो कांफ्रेंस से जुड़े और कैट के आव्हान करने पर अमेजन एवं फ्लिपकार्ट के पुतलों को मुखाग्नि दी। व्यापारी नेताओं ने मुख्यत अपने घरों में ही विभिन्न प्रकार के पुतले बनाये जिसमें से एक पुतले पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस का चित्र लगाया गया था तथ दूसरे पुतले पर फ्लिपकार्ट लिखा हुआ था ! विभिन्न राज्यों में बने तरह तरह के पुतले व्यापारियों के रोष और आक्रोश को साफ तौर पर बयान कर रहे थे ! जैसे ही कैट ने वीडियो कांफ्रेंस में पुतले जलाने का आव्हान किया , सभी व्यापारी नेताओं ने एक साथ दोनों पुतलों को जलाया।

 विक्रम सिंहदेव ने कहा की कैट ने आज के कार्यक्रम से यह साबित कर दिया की यदि परिस्थितियां अनुकूल न भी हो तब भी नियमों का पालन करते हुए टेक्नोलॉजी विरोध का ज्यादा धारदार तरीका बन सकती है। सम्वतः विश्व में यह पहला मौका होगा जब किसी भी संगठन ने लाइव विरोध के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है।

विडियो कांफ्रेंस में कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारी से शामिल रहे: - अमर पारवानी, विक्रम सिंहदेव, जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, राम मंधान, सुरिन्द्रर सिंह, अमर गिदवानी एवं भरत जैन आदि।


feature-top