देश की सड़कों पर दौड़ रहे चार करोड़ 15 साल से ज्‍यादा पुराने वाहन, अब इन पर ग्रीन टैक्‍स लगाने की तैयारी

feature-top

 मौजूदा वक्‍त में देश की सड़कों पर 15 साल से ज्‍यादा पुराने चार करोड़ वाहन दौड़ रहे हैं। इस मामले में कर्नाटक नंबर वन है। कर्नाटक की सड़कों पर 70 लाख 15 साल से ज्‍यादा पुराने वाहन दौड़ रहे हैं। ये वाहन ग्रीन टैक्‍स यानी हरित कर के दायरे में आते हैं। इन वाहनों पर अब ग्रीन टैक्‍स लगाने की तैयारी है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक केंद्र सरकार ने ऐसे वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाने का प्रस्ताव राज्यों को भेजा है। 

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पूरे देश में ऐसे वाहनों के आंकड़ों को डिजिटइज्‍ड किया है। यह डिजिटल रिकॉर्ड केंद्रीयकृत वाहन डाटाबेस पर आधारित है। हालांकि इनमें आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और लक्षद्वीप के आंकड़े शामिल नहीं हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 15 साल से ज्यादा पुराने जो चार करोड़ से अधिक वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं उनमें से दो करोड़ 20 साल से अधिक पुराने हैं। 

 

 


feature-top