मोज़ाम्बिक: पल्मा में हुए हमले में दर्जनों की मौत, कई लोग अब भी लापता

feature-top
मोज़ाम्बिक के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ओमर सारंगा ने बताया है कि देश के उत्तरी हिस्से में समुद्रतट पर मौजूद शहर पल्मा में हुए कथित इस्लामी चरमपंथियों के हमले में दर्जनों लोगों की मौत हो गई है। ओमर सारंगा के अनुसार सात लोगों की मौत उस वक्त हो गई जब वो एक होटल से निकल कर भागने की कोशिश कर रहे थे। वो चार दिन तक इस होटल में छिपे रहे थे। मंत्रालय का कहना है कि चरमपंथियों के चंगुल से सैंकड़ों स्थानीय और विदेशी लोगों को बचा लिया गया है। बुधवार को इस इलाक़े पर कथित इस्लामी चरमपंथियों ने हमला किया था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावरों से बचने के लिए वो छिपे हुए थे और सुरक्षाबलों का इंतज़ार कर रहे थे। उनका कहना है कि समुद्रतट पर उन्होंने कई लोगों के शव देखे जिनके सिर धड़ से अगल कर दिए गए थे। मरीन ट्रैफिक की वेबसाइट के अनुसार पल्मा और पेम्बा बंदरगाह के नज़दीक बड़ी संख्या में नाव और यात्री जहाज़ देखे गए हैं और लोग नावों के ज़रिए पल्मा से बच कर भागने की कोशिश कर रहे हैं। एक कॉन्ट्रैक्टर ने बताया कि बच कर भागने वाले कई लोग ऐसे हैं जो होटल से बच कर भागे हैं। ये लोग शुक्रवार की रात से ही समुद्रतट पर आकर छिप गए थे।इन्हें शनिवार सवेरे सुरक्षाबलों ने बचाया। बचाव दल से जुड़े एक सूत्र ने समाचार एजेंसी एएफ़पी का बताया कि रविवार दोपहर को 1,400 लोगों को लेकर एक जहाज़ पल्मा से 250 किलोमीटर दूर पेम्बा बंदरगाह पहुंचा। राहत एजेंसियों का कहना है कि लोगों को लेकर कई और छोटी-छोटी नाव पेम्बा के लिए निकल चुकी हैं और सोमवार सवेरे तक वहां पहुंच सकती हैं।
feature-top