ब्रिटेन ने G7 सम्मेलन में भारत को किया आमंत्रित, विकसित देशों के साथ होगी चर्चा

feature-top

जी7 के मेहमान देशों की दूसरी बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। भारत की ओर से इसमें देश के जी7 शेरपा (दूत) सुरेश प्रभु ने हिस्सा लिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बागची ने बताया कि ब्रिटेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वास्थ्य क्षेत्र में वैश्विक समुदाय के बीच सहयोग के अलावा नवंबर में प्रस्तावित संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।

ब्रिटेन ने इस साल ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और दक्षिण अफ्रीका के अलावा भारत को भी जी7 सम्मेलन में मेहमान के रूप में आमंत्रित किया है।


feature-top