कोरोना की वजह से फिर बंद होंगी ट्रेनें? मुंबई-अहमदाबाद तेजस पर एक महीने तक ब्रेक

feature-top

भारतीय रेलवे ने मुंबई सेट्रल से अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का संचालन एक महीने के लिए बंद कर दिया है। रेलवे ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है। रेवले ने कहा है कि वर्तमान में कोरोना वायरस केस में बढ़ोतरी को देखते हुए मुंबई - अमहदाबाद के बीच चलने वाली तेजस ट्रेन (82902/82901) को दो अप्रैल से अगले एक महीने तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। 

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र पहले स्थान पर हैं। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 43 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं।अकेले मुंबई में कोरोना वायरस के 8 हजार से अधिक नए मामले दर्ज हुए हैं। जबकि महाराष्ट्र के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू और कुछ जगहों पर लॉकडाउन भी लगाया गया है।


feature-top