दर्जनों नए संक्रमित सामने आने के बाद अब इन इलाकों में आवाजाही पर प्रतिबंध

feature-top

रायपुर जिला प्रशासन ने जिले में चार नये कंटेनमेंट जोन बना दिए हैं। इसमें कबीर नगर का अविनाश आशियाना सोसाइटी,कोतवाली इलाके का बैजनाथपारा,डीडी नगर का कंचनगंगा फेज-1 और अभनपुर क्षेत्र का उरला गांव शामिल है। दर्जनों नए संक्रमित सामने आने के बाद अब इन इलाकों में आवाजाही प्रतिबंधित करने के बाद सील कर दिया गया है।

जिला प्रशासन ने आज कबीर नगर के अविनाश आशियाना को कंटेनमेंट जोन बनाया है।इसकी सीमा चारदीवारी से बंद पूरी कॉलोनी को बनाया गया है। बताया जा रहा है कि इस सोसाइटी में 40 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं। डीडी नगर के कंचनगंगा फेज -1 में कंटेनमेंट जोन की सीमा पूर्व में मकान नंबर ए 2/फेस-1, पश्चिम में मकान नंबर 2458/41, उत्तर में वैभव शर्मा का मकान तथा दक्षिण में बिजली पोल नंबर 1129 तक निर्धारित की गई है। कोतवाली थाना क्षेत्र में मोती महल के सामने बैजनाथपारा को भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। यहां भी दर्जनभर संक्रमितों की जानकारी सामने आ रही है। इस कंटेनमेंट की सीमाएं पूर्व में युसूफ भाई का मकान, पश्चिम में अमित शादाब (ओम ड्रायक्लीनर्स) उत्तर में मोती महल के सामने की गली को बनाया गया है। इसके दक्षिण हिस्से में कोई रास्ता नहीं है। अभनपुर के उरला गांव में भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट जोन की घोषणा होने के बाद नगर निगम और नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने प्रभावित हिस्से में सैनिटाइजर और ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया है। गलियों को बांस-बल्ली से बंद कर दिया गया है।


feature-top