दूसरी बार टीका का टोटा, आज नहीं आए डोज तो बंद होगा वैक्सीनेशन!

feature-top
राजनांदगांव - जिले में एक बार फिर से कोरोना टीका की कमी आ गई है। पहले भी एक बार टीका नहीं होने के चलते एक दिन का टीकाकरण अभियान प्रभावित हुआ था। जबकि आज यदि टीके की सप्लाई नहीं गई तो एक बार फिर से अभियान रूक जाएगा। जिले में अब महज पांच हजार डोज ही शेष रह गए हैं। जबकि रोजाना का टारगेट ही 15 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का है। वहीं दूसरी ओर अधिकांश सेंटरों में टीका लगवाने पहुंच रहे लोगों को रजिस्ट्रेशन में सर्वर की बाधा के चलते घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। प्रदेश सहित जिले में भी एक अप्रैल से वैक्सीनेशन अभियान का अगला चरण शुरू कर लिया गया है।इस चरण में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों काे टीका लगाया जाना है। जिले में कोरोना का कहर बढ़ने का असर टीकाकरण में दिखने लगा है। रोजाना ही टीका लगवाने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है। वहीं दूसरी ओर अपने टारगेट को पूरा करने के लिए आनन - फानन में बूथ तैयार कर स्वास्थ्य विभाग भी अपनी जिम्मेदारियों से बचता हुआ नजर आ रहा है‌। कई बूथों में सेनेटाईजर की सुविधा तक उपलब्ध नहीं है।
feature-top