आज आ सकती है कोरोना वैक्सीन की 2 लाख डोज, दो दिन में दर्ज किए वैक्सीनेशन के दो नए रिकॉर्ड

feature-top
रायपुर छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में जागरुकता आई है। यहीं वजह है कि प्रदेश में दो दिनों में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हुआ है। वहीं अब वैक्सीनेशन प्रभावित होने की संभावना बढ़ गई है। दरअसल कोरोना वैक्सीन की दो लाख डोज आज आ सकती है। अगर नहीं आएगा तो वैक्सीनेशन प्रभावित हो जाएगा। लोगों में जागरुकता और वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ने से हर दिन बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण हो रहा है। प्रदेश में बीते दो दिनों में वैक्सीनेशन के दो नए रिकॉर्ड दर्ज किए गए हैं। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के पहले दिन 1 अपैल को 2 लाख 34 हजार लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। इसके बाद 2 अप्रैल को 3 लाख 26 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई। बता दें कि प्रदेश में प्रतिदिन डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट निर्धारित किया गया है।
feature-top