NASA ने मंगल की सतह पर उतारा हेलिकॉप्टर, 11 को भरेगा उड़ान

feature-top

अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने मंगल ग्रह की सतह पर हेलिकॉप्टर उतार दिया है। इस हेलिकॉप्टर को मार्स पर्सिवरेंस रोवर के पेट के नीचे कवर करके भेजा लाल ग्रह पर भेजा गया था।।यह कंगारुओं के बच्चों की तरह रोवर के पेट में छिपा था। इसका नाम है- इंजीन्यूटी हेलिकॉप्टर। कुछ दिन पहले इंजीन्यूटी ने मार्स की हवा का स्वाद चखा था । अब उसने वहां की सतह को भी छू लिया। यह हेलिकॉप्टर मंगल ग्रह की सतह और वहां के वायुमंडल में रोटरक्राफ्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा सकता है


feature-top