पश्चिम बंगाल और असम समेत पांच राज्यों में कल होगी वोटिंग, पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना

feature-top
कोलकाता : पश्चिम बंगाल और असम समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। मंगलवार यानी 6 अप्रैल को पश्चिम बंगाल और असम में तीसरे चरण की वोटिंग होनी है। इसके साथ ही तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में भी मतदान होने हैं। चुनाव वाले राज्यों के विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टिंयां ईवीएम मशीन लेकर रवाना हो गई हैं। शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पश्चिम बंगाल में केंद्रीय सुरक्षा बलों की कुल 832 कंपनियां निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात की गई हैं। इनमें से क्विक रेस्पॉन्स टीम्स (क्यूआरटी) की 214 कंपनियां तीसरे चरण में मौजूद रहेंगी।
feature-top