सोशल मीडिया पर पोस्ट किया लॉकडाउन का फर्जी सरकारी आदेश, हो गई गिरफ्तारी

feature-top

देश में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लगाई जा रही पाबंदियों के बीच अफवाहों का बाजार भी तेज हो चला है। सोशल मीडिया पर लॉकडाउन लगने संबंधी कई गलत सूचनाएं तेजी से वायरल होनेपर रही हैं। इसी बीच तेलंगाना में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाए जाने का दावा करने वाला एक फर्जी सरकारी आदेश तैयार करने और उसे सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित करने के आरोप में एक चार्टर्ड एकउंटेंट (सीए) को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

शहर के पुलिस आयुक्त अंजनि कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी ने एक अप्रैल, 2021 को तेलंगाना के मुख्य सचिव के नाम से फर्जी सरकारी आदेश तैयार करके उसे व्हाट्सऐप ग्रुपों में डाल दिया दिया दिया मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने ऐसा कोई सरकारी आदेश जारी करने से इनकार किया था्।


feature-top