नए मामलों में से 81 प्रतिशत आठ राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेश से

feature-top
पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के 1,03,558 नए मामलों में से 81.90 प्रतिशत महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश,औरजाने दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पंजाब से हैं,जहां संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतारी दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि केवल महाराष्ट्र में ही एक दिन में सर्वाधिक 57,074 नए मामले यानी कुल 55.11 प्रतिजन मामले सामने आए। इसके बाद छत्तीसगढ़ में 5,250 और कर्नाटक में 4,553 नए मामले सामने आए। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 7,41,830 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है,जो कुल मामलों का 5.89 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे के अंदर उपचाराधीन मामलों में कुल 50,233 की बढ़ोतरी हुई है।
feature-top