बिहार में क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था तैयार रखने के निर्देश

feature-top
बिहार सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण में तेज़ी को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 से संबंधित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान बताया गया कि राज्य में कोरोना के सबसे अधिक एक्टिव केस आठ ज़िलों पटना, जहानाबाद,गया, भागलपुर, मुज़फ़्फ़रपुर, समस्तीपुर, सिवान और सारण में हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार ने कुछ निर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक सभी फ्रंटलाइन वर्कर और हेल्थ केयर वर्कर की कोराना जाँच के आदेश दिए गए हैं। साथ ही उनके संपर्क में आने वाले परिजनों की भी जाँच होगी। कोरोना के देशव्यापी बढ़ते मामलों के मद्देनज़र अन्य प्रदेशों से, जहाँ कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, बिहार के लोगों के वापस आने की संभावना जताते हुए प्रखंड स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।
feature-top