मधुबनी हत्याकांड के बाद बिहार की राजनीति में जाति का उबाल

feature-top

होली के दिन 29 मार्च को बिहार के मधुबनी ज़िले के बेनीपट्टी थाना के मोहम्मदपुर गांव में एक ही परिवार के पाँच लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई।

मधुबनी पुलिस के मुताबिक़ इस हत्याकांड की वजह आपसी रंजिश है। इस केस के 35 नामज़द अभियुक्तों में से 11 को गिरफ़्तार किया जा चुका है। लेकिन केस का मुख्य नामज़द अभियुक्त अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। 

यह हत्याकांड इस वक़्त बिहार की राजनीति के केंद्र में बना हुआ है। मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे नरसंहार बताया है।उन्होंने पुलिस और प्रशासन के साथ भाजपा के स्थानीय विधायक पर भी अभियुक्तों को संरक्षण देने के आरोप लगाए हैं।


feature-top