जापान के पीएम योशिहिदे सुगा करेंगे भारत दौरा, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की हेकड़ी होगी कम?

feature-top

जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा अप्रैल के आखिर या मई में भारत आ सकते हैं। हिंद - प्रशांत क्षेत्र में चीन की लगातार बढ़ती आक्रामकता पर लगाम लगाने के लिए उनका यह दौरान इस क्षेत्र में भारत- जापान के बीच सहयोग को और मजबूत बनाने के लिहाज से अहम होगा।

बीते साल शुरू हुई कोरोना महामारी के बाद से किसी जापानी नेता का यह पहला भारत दौरा होगा। दिसंबर 2019 में जापान के तत्कालीन पीएम शिंजो अबे और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच गुवाहाटी में होने वाली बैठक को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन की वजह से रद्द करना पड़ा था। उसके बाद से यह किसी जापानी नेता का पहला भारतीय दौरा भी होगा।


feature-top