म्यांमार तख़्तापलट: मशहूर मॉडल को सेना ने किया गिरफ़्तार

feature-top
म्यांमार की सेना ने देश के सबसे मशहूर हस्तियों में से एक पेइंग ताखोन को गिरफ़्तार कर लिया है। मॉडल और एक्टर ताखोन के लाखों फै़न हैं और वो रैलियों और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार सेना का विरोध कर रहे थे। ताखोन को इंस्टाग्राम पर 10 लाख से ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते हैं। उनके इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पेज को हटा दिया गया है। ताखोन की बहन थी ल्विन ने अपने फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा कि गुरुवार को स्थानीय समयानुसार सुबह क़रीब पाँच बजे सेना की आठ ट्रकों में 50 सैनिक ताखोन को गिरफ़्तार करने पहुँचे थे। उनके एक क़रीबी मित्र ने नाम न ज़ाहिर करने की शर्त पर बताया कि ताखोन को यैंगून में उनकी मां के घर से उठा कर ले जाया गया। उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत काफ़ी ख़राब थी और वो ठीक से "खड़े नहीं हो पा रहे थे और चल नहीं पा रहे थे। हालांकि उन्होंने इससे जुड़ी और कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि ताखोन को पता था कि "विरोध का नतीजा" क्या होगा और वो इसके इंतज़ार में थे।उन्होंने कहा कि ताखोन "बिल्कुल डरे हुए नहीं" थे। म्यांमार में सेना ने 1 फ़रवरी को तख़्तापलट किया था। तब से ही विरोध का सिलसिला लगातार जारी है। सेना की कार्रवाई में अबतक 600 नागरिकों की मौत हो चुकी है।
feature-top